साइबर अपराध का विरोध करें छात्र

राजकीयकृत मध्य विद्यालय नारायणपुर में वित्तीय साक्षरता केंद्र एसबीआइ की जामताड़ा शाखा ने जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 12:45 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 06:37 AM (IST)
साइबर अपराध का विरोध करें छात्र
साइबर अपराध का विरोध करें छात्र

संवाद सहयोगी, मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : राजकीयकृत मध्य विद्यालय नारायणपुर में वित्तीय साक्षरता केंद्र एसबीआइ की जामताड़ा शाखा ने जागरूकता अभियान चलाया गया। बैंक अधिकारी सुकुमार राय ने बच्चों को बचत, डिजिटल बैंकिग, सुकन्या समृद्धि योजना, बैंक से प्राप्त होने वाले शिक्षा ऋण आदि के संबंध में विस्तार से बताया।

कहा कि साइबर क्राइम एक अपराध है इससे हम सबों को बचना चाहिए। गांव घर में साइबर अपराधी की संगत में आकर कक्षा आठ-नौ के बच्चे भी अपराध से जुड़ जाते हैं। यदि पढ़ने-लिखने की उम्र में ऐसे अपराध के क्षेत्र में सक्रिय हो जाएंगे तो समाज में इज्जत खराब होगा। पुलिस पीछे पड़ जाएगी। जेल जाना पड़ेगा। किसी भी सूरत में इस अपराध के आगोश में नहीं आए। इसका विरोध करें। उन्होंने बच्चों को बैंक से लेन-देन करने वाले विभिन्न खातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पैसे सरकार के जरिए दिए जाते हैं उनमें बचत करने की आदत डालें। आवश्यकतानुसार ही पैसे बैंक से निकाले और उसका सही-सही उपयोग करें। इस प्रकार की आदत अच्छे व्यक्तित्व को विकसित करेगा। बच्चों के बीच क्विज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विजेता को पुरस्कार दिया गया। शिक्षक डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने एसबीआई द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर प्रधानाध्यापक शंकर गोराई, विकास चक्रवर्ती, वशी आलम व संध्या कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी