आंधी व बारिश से कई घरों का छप्पर उड़ा

कुंडहित (जामताड़ा) शनिवार की सुबह से तेज धूप और गर्मी के बाद आई तेज हवा और बारिश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:08 PM (IST)
आंधी व बारिश से कई घरों का छप्पर उड़ा
आंधी व बारिश से कई घरों का छप्पर उड़ा

कुंडहित (जामताड़ा) : शनिवार की सुबह से तेज धूप और गर्मी के बाद आई तेज हवा और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। दोहपर एक बजे के बाद अंधेरा छा गया। देखते ही देखते तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। तेज आंधी के कारण कुंडहित प्रखंड स्थित धेनुकडीह मोड़ पर आनंदमयी होटल की छत उड़ जाने से होटल का बर्तन, कुर्सी, टेबुल, खटिया तथा अन्य सामग्री बर्बाद हो गया। जिससे होटल को करीब 50 हजार रुपये की क्षति हुई। इस दौरान होटल के संचालक समर लौह ने बताया 2020 में लॉकडाउन के दौरान एक लाख रुपया उधार लेकर तीन साथी मिलकर होटल आरंभ किया था। होटल का छत बास और फूस से बनाए थे। वहीं आंधी और बारिश के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी फूस की छप्पर उड़ने की खबर है। आंधी और बारिश के बाद कुंडहित प्रखंड में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस दौरान विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया जोरदार हवा के कारण 33 हजार फीडर में गड़बड़ी पैदा हो गई। 33 हजार फीडर को ठीक कराने के लिए मिस्त्री काम पर लग चुका है।

chat bot
आपका साथी