मतगणना के लिए वरीय पदाधिकारियों को मिला पर्यवेक्षक का प्रभार

मतगणना के लिए वरीय पदाधिकारियों को मिला पर्यवेक्षक का प्रभार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 06:00 PM (IST)
मतगणना के लिए वरीय पदाधिकारियों को मिला पर्यवेक्षक का प्रभार
मतगणना के लिए वरीय पदाधिकारियों को मिला पर्यवेक्षक का प्रभार

मतगणना के लिए वरीय पदाधिकारियों को मिला पर्यवेक्षक का प्रभार

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : दूसरे चरण में नारायणपुर, करमाटांड़ व फतेहपुर की मतगणना 22 मई को तथा चौथे चरण में नाला कुंडहित तथा जामताड़ा प्रखंड में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 31 मई को निर्धारित है। मतगणना कार्य दुलाडीह स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में होना है। दोनों चरणों में मतगणना कार्य स्वच्छ व स्वतंत्र रूप से शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने वरीय पदाधिकारी को बतौर पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया है। 22 मई को द्वितीय चरण के तहत नारायणपुर, करमाटांड़ व फतेहपुर प्रखंड के 738 मतदान केंद्रों का जबकि चतुर्थ चरण के 31 मई को जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित प्रखंड के 711 मतदान केंद्रों का मतगणना जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र, दुलाडीह में प्रात: आठ बजे से निर्धारित है। स्वच्छ पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतगणना कराने को जिला निर्वाचन पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के आलोक में प्रत्येक मतगणना केंद्र के लिए उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी या उनके समकक्ष स्तर के पदाधिकारियों को मतगणना केंद्र में पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। दूसरे चरण तथा चौथे चरण क्रमशः 22 मई व 31 मई को मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पर उपायुक्त ने पर्यवेक्षक के रूप में नारायणपुर व कुंडहित के लिए उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, फतेहपुर व जामताड़ा के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की जबकि करमाटांड़ (विद्यासागर) व नाला प्रखंड के लिए निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी को प्रतिनियुक्त किया है।

chat bot
आपका साथी