देवघर से बंगाल जा रहे सफेद पत्थर लदा दो ट्रक जब्त

मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम पुलिस ने जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य सड़क थाना मोड़ के समीप रविवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:40 PM (IST)
देवघर से बंगाल जा रहे सफेद पत्थर लदा दो ट्रक जब्त
देवघर से बंगाल जा रहे सफेद पत्थर लदा दो ट्रक जब्त

मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम पुलिस ने जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य सड़क थाना मोड़ के समीप रविवार की देर रात को सफेद पत्थर लदा दो ट्रकों को जब्त किया है। पुलिस को देखकर ट्रकों के चालक व खलासी फरार हो गए। ट्रक देवघर से प.बंगाल की ओर जा रहा था। दोनों ट्रक को जब्त कर थाने में रखा गया है। जांच में ट्रक में मिले चालान की समय सीमा खत्म हो गयी थी। अब पुलिस ट्रक मालिक व चालकों का पता कर रही है। पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी को मामले से अवगत करवा दिया है।

थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दोनों ट्रक पर सफेद पत्थर लाद कर देवघर से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर थाना मोड़ से कुछ दूरी पर अमोई मोड़ के समीप पत्थर लदे ट्रक संख्या जेएच15डी/7896 व जेएच15पी/9746 को रोका गया। नहीं रकने पर पुलिस ने पीछा की तो चालक ट्रकों को सड़क किनारे खड़ी कर फरार हो गया। दोनों ट्रकों पर लदे पत्थर की कीमत लगभग 60 हजार आंकी जा रही है। पुलिस ने सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी नंददेव बैठा को पत्थर लदे ट्रक जब्त होने की सूचना दिया। जिला खनन पदाधिकारी ने जांच के बाद पाया कि ट्रक के चालान की अवधि एक दिन पूर्व ही खत्म हो चुकी है। पूछने पर उन्होंने बताया कि दोनों ट्रकों के मालिक से जुर्माना की राशि वसूल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी