एसडीओ व एसडीपीओ ने लिया कंटेनमेंट जोन का जायजा

संवाद सूत्र करमाटांड़ (जामताड़ा) करमाटांड़ प्रखंड के सुभाष चौक स्थित कंटेनमेंट जोन के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 06:16 AM (IST)
एसडीओ व एसडीपीओ ने लिया कंटेनमेंट जोन का जायजा
एसडीओ व एसडीपीओ ने लिया कंटेनमेंट जोन का जायजा

संवाद सूत्र, करमाटांड़ (जामताड़ा): करमाटांड़ प्रखंड के सुभाष चौक स्थित कंटेनमेंट जोन के इलाके व सीकरपोसनी जर्जर पुलिया को देखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार व पुलिस उपाधीक्षक अरविद उपाध्याय मंगलवार कोकरमाटांड़ पहुंचे। अनुमंडल पदाधिकारी ने सुभाष चौक स्थित बाजा, कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा, अंचल अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जब तक कोरोना संक्रमित लोगों के साथ जो लोग आए हैं, उनकी रिपोर्ट नहीं आती है तब तक बाजार पूर्णता बंद रहेगा। किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं चलेगी।

उन्होंने कंटेनमेंट जोन के सील किये हुए जगहों का जायजा लिया। इसके बाद गणपत चौक बाजार का भी जायजा लिया। उन्होंने बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति बगैर मास्क के बाजार में घूमे या दुकान में बैठे तो उनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई करें। किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें। एसडीओ ने प्रखंड के सिकरपोसनी-सियाटांड़ के बीच स्थित पुलिया का भी जायजा लिया। विगत दिनों पुलिया बारिश में ढह गई है। उसमें शीघ्र लोगों के आवागमन को रोकने के लिए पुलिया के दोनों छोर पर बांस के बैरिकेड लगाने का निर्देश दिया है। इस मौके पर बीडीओ पल्लवी सिन्हा, सीओ सच्चिदानंद वर्मा थाना प्रभारी रामशरीक तिवारी समय दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी