सेवानिवृत्त शिक्षक की गुणों को सहेज कर रखें

विद्यासागर (जामताड़ा) शनिवार को विद्यासागर (करमाटांड़) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में एक समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामाकांत पंडित को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बोलाय पंडित ने की। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष विजय वैद्य ने शिक्षक श्यामाकांत पांडेय को शॉल व वस्त्र देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 06:12 PM (IST)
सेवानिवृत्त शिक्षक की गुणों को सहेज कर रखें
सेवानिवृत्त शिक्षक की गुणों को सहेज कर रखें

विद्यासागर (जामताड़ा) : शनिवार को विद्यासागर (करमाटांड़) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में एक समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामाकांत पंडित को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बोलाय पंडित ने की। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष विजय वैद्य ने शिक्षक श्यामाकांत पांडेय को शॉल व वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए विजय वैद्य ने कहा कि विद्यालय से एक शिक्षक की विदाई हो रही है परंतु उनके गुणों व आदर्शो को सहेज कर रखना है। 31 जनवरी को श्यामाकांत पांडेय सेवानिवृत्त हुए। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर योजना में श्यामाकांत पांडेय ने 1995 में पढ़ाना प्रारंभ किया। तब से इस क्षेत्र में शिक्षण क्षेत्र में कार्यरत हैं। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामाकांत पांडेय ने कहा कि विदाई की हर घड़ी बहुत ही दुखदायी होती है परंतु यह रीत है कि सभी को एक न एक दिन विद्यालय से मुक्त हो जाना पड़ता है। इस मौके पर पशुपति मुर्मू, शिवानी कुमारी, पारस चंद्र शर्मा, अशोक कुमार सिंह, ललिता देवी, संतोष मंडल, अशोक मंडल, बलवीर यादव, कैलाश मंडल, रमेश मंडल, प्रदीप मंडल, संतोष कुमार, सुनील पंडित, ललिता देवी, घनश्याम पंडित, रमेश कुमार ललन, जागेश्वर मंडल, कुणाल, गौरव, जयप्रकाश रवानी, शिल्पी कुमारी, मदन तुरी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी