स्कूल से वंचित बच्चों की रिपोर्ट तलब

करमाटांड़ (जामताड़ा) : करमाटांड़ प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 08:32 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 08:32 AM (IST)
स्कूल से वंचित बच्चों की रिपोर्ट तलब
स्कूल से वंचित बच्चों की रिपोर्ट तलब

करमाटांड़ (जामताड़ा) : करमाटांड़ प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुभाष प्रसाद ने गोष्ठी का आयोजन कर सभी शिक्षकों को समय पर विद्यालय संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन बच्चों को देने की हिदायत दी। बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराने पर बल दिया।

बीईईओ ने सभी शिक्षकों को छात्रवृत्ति के लिए नया खाता की संख्या एवं साइकिल के लिए केवाईसी डाटा के साथ प्रतिवेदन अविलंब जमा करने को कहा। संशोधित आकलन प्रतिवेदन, लक्ष्य प्रगति सुगम सुबोध, कीचन शेड निर्माण उपयोगिता, विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन, पेयजल की व्यवस्था, हैंडवॉश यूनिट की स्थिति, शौचालय की संख्या एवं स्थिति से संबंधित सभी उपयोगिता अविलंब जमा करने का निर्देश दिया। विद्यालय से बाहर रहे बच्चों की सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने को कहा। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सावित्री किस्कू, सीआरपी अकबर हुसैन, विनय भैया, शिक्षकों में ओमप्रकाश दास, विकास पांडेय, ज्ञान प्रकाश मालवीय, दिनेश कुमार राणा, गीता देवी, पूनम देवी, जयंती रानी मंडल, गोपाल मंडल समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी