शिक्षकों के स्थानांतरण में विसंगति होने का आरोप

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा) : जिला स्थापना समिति के निर्णय पर शिक्षकों के स्थानांतरण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Jul 2018 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 06:24 PM (IST)
शिक्षकों के स्थानांतरण में विसंगति होने का आरोप
शिक्षकों के स्थानांतरण में विसंगति होने का आरोप

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा) : जिला स्थापना समिति के निर्णय पर शिक्षकों के स्थानांतरण पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति प्रकट की है। संघ के संरक्षक माधव चन्द्र महतो ने एक बयान जारी कर स्थानातंरण सूची में व्याप्त विसंगतियों के बाबत प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवश्यक सुधार करने की मांग की है। महतो ने बताया कि जारी सूची में सरकारी नियम के विरुद्ध शिक्षकों को विशेषकर महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को गृह प्रखंड के बजाए दूसरे प्रखंड में स्थानांतरित कर दिया गया है। महतो ने कहा कि जिला प्रशासन को सरकार के निर्देशानुसार शिक्षकों को उनके गृह प्रखंड में ही पदस्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से सूची में आवश्यक सुधार करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी