वोटर प्रपत्र पर साइन करेंगे तो पोस्टल बैलेट मिलेगा

नारायणपुर (जामताडा़) मंगलवार को प्रखंड सभाकक्ष में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र के बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने विधानसभा चुनाव में प्रयोग होनेवाले पोस्टल बैलेट की जानकारी बीएलओ को दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 04:36 PM (IST)
वोटर प्रपत्र पर साइन करेंगे तो पोस्टल बैलेट मिलेगा
वोटर प्रपत्र पर साइन करेंगे तो पोस्टल बैलेट मिलेगा

नारायणपुर (जामताडा़) : मंगलवार को प्रखंड सभाकक्ष में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र के बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने विधानसभा चुनाव में प्रयोग होनेवाले पोस्टल बैलेट की जानकारी बीएलओ को दी। कहा कि अगर 80 वर्ष से अधिक उम्रवाले मतदाता व दिव्यांग वोटर चाहेंगे तो उन्हे पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाताओं को अधिकारी सत्यापित कर प्रपत्र पोस्ट आफिस से भेजेंगे जो आरओ के पास पहुंच जाएगा। बताया कि पोस्टल बैलेट निर्गत होने के बाद वोटर लिस्ट में मार्क (चिह्नित) रहेगा। बीएलओ वोटर के पास जाकर तामिल कराए, दबाव में नहीं करवाना है। वोटर प्रपत्र पर साइन करेंगे तो पोस्टल मिलेगा नहीं तो ईवीएम से मतदान करेंगे। इसमें मतदान जरूर करें की अपील का पत्र भी होगा। वोटर चाहें तो प्रपत्र पोस्ट ऑफिस से या स्वयं आरओ के पास जाकर जमा कर सकते हैं। बीडीओ ने कहा कि 24 घंटा के अंदर बीएलओ को प्रपत्र का वितरण करना है। वोटर से पावती भी लेनी है। उक्त कार्य में बीएलओ के सहयोग के लिए पंचायत सेवक, स्वयं सेवक, आंगनबाड़ी की सेविका को लगाया गया है। बैठक में बीडीओ ने पूछा कि कहीं कोई दिक्कत है तो बताएं, समाधान होगा। बैठक में सीओ केदारनाथ सिंह, सीडीपीओ स्नेह कश्यप, महिला पर्यवेक्षक एनिला टुडू, मीना हांसदा, गौतम चौबे, भागवत मंडल, कुमारी बीणा सिन्हा, मरियम देवी, संतोष मंडल, संतोष भट्टाचार्य, कमलेश तिवारी, पुरुषोत्तम ओझा, जयप्रकाश तिवारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी