चोरी की मोबाइल खरीद बिक्री के मामले में पुलिस ने दो को भेजा जेल

मिहिजाम (जामताड़ा) चोरी की मोबाइल खरीद-बिक्री के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:14 PM (IST)
चोरी की मोबाइल खरीद बिक्री के मामले में पुलिस ने दो को भेजा जेल
चोरी की मोबाइल खरीद बिक्री के मामले में पुलिस ने दो को भेजा जेल

मिहिजाम (जामताड़ा) : चोरी की मोबाइल खरीद-बिक्री के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कानगोई इलाके से सालनपुर थाना क्षेत्र के बाउरीपाड़ा निवासी महादेव कर्मकार उर्फ महादेव बाउरी को पुलिस ने चोरी की एक मोबाइल के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर जामताड़ा थाना क्षेत्र के एनएसी मार्केट स्थित एक मोबाइल दुकान के संचालक जयंत दास के दुकान में पुलिस ने छापेमारी की। जहां से पुलिस ने आरोपी जयंत की दुकान से चोरी की गई दो मोबाइल को जब्त की। स्वीकारोक्ति बयान में आरोपित जयंत दास ने पुलिस को बताया कि महादेव कर्मकार मोबाइल चोरी कर उसे बेचने के लिए देता था। पुलिस ने बताया कि चोरी की मोबाइल खरीद फरोख्त मामले में दो आरोपित को जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी