बालू लदा छह हाइवा जब्त, चालक पुलिस हिरासत में

लस बल शामिल थे। छह बालू लदे हाइवा को जब्त कर नाला थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बालू लदा वाहनों को जब्त करने में सफलता मिली। बताया कि आवश्यक कार्रवाई को लेकर जिला खनन पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को सूचना दिया गया है। -- सभी चालक पुलिस हिरासत में जब्त हाइवा संख्या बीआर 51चवसपबम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:30 AM (IST)
बालू लदा छह हाइवा जब्त, चालक पुलिस हिरासत में
बालू लदा छह हाइवा जब्त, चालक पुलिस हिरासत में

-- नाला पुलिस ने बालू लदा छह हाइवा को किया जब्त

-- हिरासत में लिए गए सभी चालक बिहार के बांका जिले का रहनेवाला

-- पुलिस सभी चालकों से कर रही पूछताछ

संवाद सहयोगी, नाला (जामताड़ा) : मंगलवार सुबह में नाला थाना क्षेत्र के बद्धनडंगाल गांव के समीप नाला-अफजलपुर मुख्य सड़क होकर गुजर रही बालू लदा छह हाइवा को नाला पुलिस ने जब्त किया। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के काकड़तला थाना क्षेत्र के अजय नदी घाट से बालू उठाव कर अफजलपुर-नाला सड़क से नाला-दुमका मुख्य सड़क की ओर जा रही थी। पुलिस को भनक लगते ही नाला थाना प्रभारी सूर्यजीत प्रसाद ने पुलिस बल के साथ बद्धनडंगाल गांव के समीप धर दबोचा। मौके पर पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद एवं काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। छह बालू लदे हाइवा को जब्त कर नाला थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बालू लदा वाहनों को जब्त करने में सफलता मिली। बताया कि आवश्यक कार्रवाई को लेकर जिला खनन पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को सूचना दिया गया है।

-- सभी चालक पुलिस हिरासत में : जब्त हाइवा संख्या बीआर 51 जीए 4681 के चालक बासु कुमार यादव व बीआर 51 जी 3681 सुखदेव यादव समेत दोनों बांका जिले के छोटी डाका गांव का रहने वाला है। बीआर 51 जी 4581 नंद किशोर सिंह बाका जिला अंतर्गत बाराहाट थाना के है। डब्ल्यू बी 37 डीए बांका जिला के रोशन थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का रहनेवाला है। बीआर 10 जीबी 1181 के चालक शैलेन्द्र कुमार यादव बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के सांगाजोरी गांव का है, बीआर 10 जीबी 2108 के चालक प्रवीण मंडल बांका जिले के बाराटाड़ थाना क्षेत्र के बाराटाड़ गांव का रहने वाला है। उक्त सभी छह चालक व वाहन नाला थाना में है। पुलिस बहरहाल सभी चालकों से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी