कबड्डी में शामिल होने को खिलाड़ियों का दल रवाना

बोकारो में 20 अक्टूबर से आरंभ हुई राज्य कबड्डी प्रतियोगिता संवाद सहयोगीजामताड़ा खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के तत्वधान में बोकारो में प्रस्तावित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने को जामताड़ा से चयनित खिलाडी देर रात रवाना हुआ। मालूम हो कि बोकारो में 20 से 22 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। जहां राज्य के सभी जिले से खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे। इस निमित जामताड़ा जिले से बालक वर्ग में 1417 एवं 19 वर्ग की टीम वहीं बालिका वर्ग में 17 वर्षीय खिलाड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:22 AM (IST)
कबड्डी में शामिल होने को खिलाड़ियों का दल रवाना
कबड्डी में शामिल होने को खिलाड़ियों का दल रवाना

-- बोकारो में 20 अक्टूबर से आरंभ हुई राज्य कबड्डी प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी,जामताड़ा : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के तत्वधान में बोकारो में प्रस्तावित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने को जामताड़ा से चयनित खिलाडी देर रात रवाना हुआ। मालूम हो कि बोकारो में 20 से 22 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। जहां राज्य के सभी जिले से खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे। इस निमित जामताड़ा जिले से बालक वर्ग में 14,17 एवं 19 वर्ग की टीम वहीं बालिका वर्ग में 17 वर्षीय खिलाड़ी की टीम पाटलिपुत्रा ट्रेन से बोकारो के लिए रवाना हुई। टीम को जिला कबड्डी संघ ने रवाना किया। जिला खेल पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। रवाना हुए दल में विक्रम मंडल, सोनू कुमार, आदित्य, अमन कुमार, विजय सिंह, प्रीति टूडू, दोलन, अंजली कुमारी, झूलन कुमारी, तनु शर्मा, मधु कुमारी, संतोषी कुमारी, शकुंतला कुमारी, सुभानी, कोच प्रीति मंडल एवं बालक वर्ग के कोच आबिद अंसारी, सरोज यादव, रामदास दयानंद एवं जामताड़ा जिला कबड्डी संघ सचिव अरविद ओझा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी