नाला, कुंडहित व नारायणपुर में 300 हेक्टेयर वन भूमि में होगा पौधरोपण

जामताड़ा जिले के नारायणपुर कुंडहित तथा नाला प्रखंड क्षेत्र स्थित 300 हेक्टेयर वन भूमि में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:56 PM (IST)
नाला, कुंडहित व नारायणपुर में 300 हेक्टेयर वन भूमि में होगा पौधरोपण
नाला, कुंडहित व नारायणपुर में 300 हेक्टेयर वन भूमि में होगा पौधरोपण

जामताड़ा : जिले के नारायणपुर, कुंडहित तथा नाला प्रखंड क्षेत्र स्थित 300 हेक्टेयर वन भूमि में इस वर्ष पौधारोपण किया जाएगा। लक्षित वन भूमि में उपयुक्त मौसम में पौधारोपण कार्य संपन्न कराने को प्रस्तावित वन भूमि में विभागीय पदाधिकारी की देखरेख में ट्रेंच कटिग तथा गड्ढा खुदाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नारायणपुर, नाला तथा कुंडहित स्थित विभागीय पौधशाला में चार लाख पौधे तैयार हो रहे हैं।

बरसात का मौसम अभी नहीं आया है पर इससे पहले पौधारोपण की तैयारी वन विभाग ने अपने स्तर से शुरू कर दी है। राज्य मुख्यालय से वन विभाग को जामताड़ा जिले में चालू वित्तीय वर्ष में करीब 300 हेक्टेयर वन भूमि में पौधारोपण करने का लक्ष्य मिला है। प्रमुख सड़क किनारे 5 किलोमीटर तक पौधारोपण करना है। मनरेगा योजना के तहत रैयती तथा पुरातन पतित भूमि में आम बागवानी जबकि सामाजिक वानिकी के द्वारा मुख्यमंत्री जन वन योजना के तहत फलदार एवं छायादार पौधे लगाने की तैयारी चल रही है। वन विभाग वन भूमि में छायादार पौधे लगाने का कार्य शुरू किया है।

इन पौधों का होगा रोपण : शीशम, जामुन, अर्जुन, सागौन, बबूल, आम, नीम, अकेसिया, काजू, गुलमोहर, कलमी आम, पपीता आदि पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए जलभराववाले इलाकों के अर्जुन, ऊसर भूमि में-बबूल अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

वन विभाग की नर्सरी में नहीं पर्याप्त पौधे : सामाजिक वानिकी तथा वन विभाग ने प्रस्तावित भूखंड के आसपास पौधशाला निर्माण कर आवश्यकता के अनुरूप पौधा की तैयारी शुरू कर दी है। जबकि मनरेगा योजना के तहत होनेवाले बिरसा मुंडा आम बागवानी मिशन का पौधा जिला प्रशासन अन्य जिले स्थित बेहतर पौधशाला से खरीदारी की जाएगी। मालूम हो कि मनरेगा योजना के तहत होनेवाले पौधरोपण में कलमी आम, कलमी नींबू, कलमी अमरूद को शामिल किया जाता है।

वर्जन : चालू वित्तीय वर्ष में जिले के नारायणपुर, नाला तथा कुंडहित प्रखंड स्थित वन भूमि में 300 हेक्टेयर भूखंड में पौधारोपण कार्य किया जाएगा। समय पर पौधारोपण कार्य पूर्ण करने को पौधशाला में पौधा तैयार करने का काम किया जा रहा है। प्रस्तावित भूखंड में ट्रेंच कटिग तथा गड्ढे खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

---सुशील सोरेन वन प्रमंडल पदाधिकारी जामताड़ा।

chat bot
आपका साथी