जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से त्रस्त : पहाडि़या

विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी नाला अंचल परिषद के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड सुबल मंडल ने की।

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 03:53 AM (IST)
जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से त्रस्त : पहाडि़या

(जामताड़ा)। विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी नाला अंचल परिषद के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड सुबल मंडल ने की। धरना में प्रमुख रूप से खाद्य सुरक्षा से वंचित लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, पेंशनधारियों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए पेंशन लागू करने के साथ साठ वर्ष आयु वर्ग के सभी बुजुर्गो को पेंशन दिलाने, सुखाड़ राहत मुआवजा के लिए चिह्नित किसानों की सूची ग्रामसभा में पारित कराकर ससमय भुगतान करने सहित कुल 16 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आयोजित धरना को पार्टी के कई वरीय नेताओं ने संबोधित किया। जिला सचिव कन्हाई माल पहाडि़या ने केद्र एवं राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार घोषणाओं की सरकार है। आज देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई से जनता परेशान है। राज्य बेरोजगारी का दंश अभी भी झेल रहा है। कामरेड तुषारकांति मंडल, वरीष्ठ नेता गयाप्रसाद पाल, किसान मोर्चा के हरप्रसाद खां, जियाराम हेम्ब्रम, कामरेड रतन माजि, कालीपद राय आदि ने संबोधित किया। धरना के बाद पार्टी नेता कन्हाईमाल पहाडि़या के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के नाम से 16 सूत्री एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जयसवाल को सौंपा। इस अवसर पर आयेन चंद्र माजि, गणेश चंद्र सिन्हा, अदालत मोहली, हुविश्वर सोरेन, शेख आबर अली, बलराम राय, सुदर्शन टुडू, सुबल मंडल, परिमल राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी