लंबित शौचालयों की उपयोगिता प्रमाणपत्र तलब

नारायणपुर (जामताड़ा) गुरुवार को प्रखंड सभाकक्ष में क्षेत्र की जल सहिया के साथ समीक्षात्मक बैठक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पुराने लंबित शौचालय की उपयोगिता प्रमाण शीघ्र जमा करें। साथ ही वंचित योग्य लाभुकों के शौचालय निर्माण की दिशा में पहल भी करें। उन्होंने कहा कि योग्य शेष लाभुकों की सूची आधार कार्ड के साथ कार्यालय में जमा करें। पूर्व शौचालय के लाभुकों जहां ओडीएफ हो गया है कि पूरी विवरणी जलसहिया मुखिया फॉर्म भरकर जमा करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 07:00 PM (IST)
लंबित शौचालयों की उपयोगिता प्रमाणपत्र तलब
लंबित शौचालयों की उपयोगिता प्रमाणपत्र तलब

नारायणपुर (जामताड़ा) : गुरुवार को प्रखंड सभाकक्ष में क्षेत्र की जल सहिया के साथ समीक्षात्मक बैठक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पुराने लंबित शौचालय की उपयोगिता प्रमाण शीघ्र जमा करें। साथ ही वंचित योग्य लाभुकों के शौचालय निर्माण की दिशा में पहल भी करें। उन्होंने कहा कि योग्य शेष लाभुकों की सूची आधार कार्ड के साथ कार्यालय में जमा करें। पूर्व शौचालय के लाभुकों जहां ओडीएफ हो गया है कि पूरी विवरणी जलसहिया, मुखिया फॉर्म भरकर जमा करेंगी।

उन्होंने कहा कि मुखिया और जलसहिया मिलकर यह सुनिश्चित करें कि शौचालय का शतप्रतिशत उपयोग हो। कोई शौच के लिए बाहर नहीं जाएं। लोगों को यह बताएं कि बाहर शौच करने का मतलब ही है विभिन्न प्रकार की बीमारियों को निमंत्रण देना। जबकि शौचालय के उपयोग से बीमारी होने का खतरा बहुत ही कम रहता है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करें। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक जीतू मंडल, लाल मोहम्मद, गौतम तूरी, अंजली देवी, अपर्णा दास, सकुरा बीबी, शीला देवी आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी