मालवाहक वाहन से एक लाख पचपन हजार रुपये गायब

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) नारायणपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ाटांड़ के निकट बिस्को कंपनी की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:58 PM (IST)
मालवाहक वाहन से एक लाख पचपन हजार रुपये गायब
मालवाहक वाहन से एक लाख पचपन हजार रुपये गायब

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ाटांड़ के निकट बिस्को कंपनी की एक मालवाहक वाहन से एक लाख पचपन हजार रुपये गायब होने का मामला थाना पहुंचा। कंपनी के कर्मियों ने इस घटना की सूचना बुधवार शाम को दी। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बिसको कंपनी की मालवाहक वाहन विभिन्न सामग्री लेकर बिहार गई थी। इस वाहन के चालक तथा उप चालक सामग्री बेचकर पूरे दो लाख रुपये लेकर नारायणपुर के रास्ते आसनसोल लौट रहे थे। लौटने के क्रम में नारायणपुर थाना क्षेत्र केचालक कमलपुरा ग्राम निवासी ने उपचालक को मालवाहक वाहन जिम्मा दिया जिसे उपचालक ने अपने घर नंगड़ाटांड़ में रखा। चालक ने मालवाहक वाहन की चाबी अपने घर में रखने का जिम्मा दिया और नहाने की बात कह कर घर से बाहर गया। जब चालक मंगलवार की देर शाम को उपचालक के पास वाहन ले जाने के लिए गया और वाहन की चाबी लेकर दरवाजे को खोला तो वाहन में रखे रुपये से भरी पेटी खुली मिली और उससे एक लाख पचपन हजार रुपये गायब पाया गया। इस घटना की सूचना चालक तथा उप चालक ने आसनसोल में रहनेवाले कंपनी के अधिकारियों को दी। जिसके बाद कंपनी के अधिकारी तथा कर्मी हरकत में आए और पैसे के लिए आवश्यक कदम उठाया। बुधवार की देर शाम में कंपनी के कर्मियों ने थाने में पहुंचकर इस घटना का पूरा वृतांत पुलिस अधिकारी के समक्ष रखा। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने चालक तथा उपचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस घटना के रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई ही थाने में हुई थी। इस मामले की जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।

chat bot
आपका साथी