ईदगाह व मस्जिदों में नहीं पहुंचे नमाजी

संवाद सूत्र करमाटांड़ मुहब्बत-भाईचारे का संदेश देने वाला पवित्र ईद का त्योहार हर्षोल्लास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:51 PM (IST)
ईदगाह व मस्जिदों में नहीं पहुंचे नमाजी
ईदगाह व मस्जिदों में नहीं पहुंचे नमाजी

संवाद सूत्र, करमाटांड़ : मुहब्बत-भाईचारे का संदेश देने वाला पवित्र ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस व प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। ताकि किसी भी व्यक्ति को नाममात्र भी परेशानी न हो। कोरोना वायरस के कारण ईदगाह व मस्जिदों में नमाजियों की संख्या नाममात्र देखने को मिली। सभी लोग घरों पर ही नमाज अदा किए कोरोनावायरस को लेकर एक दूसरे को गले मिलने की जगह दूर से आदाब कर के लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। उसके बाद प्रारंभ हुआ शुभकामना और दावतों का दौर जो देर रात्रि तक जारी रहा। ईदगाह पर नमाज शाही इमाम ने पढ़ाई। नमाज के दौरान ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। पुलिस प्रशासन विभिन्न चौक चौराहों के साथ-साथ गांव-गांव में तैनात थी हालांकि कोरोना महामारी को लेकर कोई भी नमाजी घर से बाहर नहीं निकले। कुछ लोग गांव में ही नमाज अदा करते हुए दिखे तो कुछ घर के अंदर ही। ईद का पर्व महामारी के खतरे को लेकर फीका रहा।

chat bot
आपका साथी