दासांय यात्रा को लेकर आदिवासियों गावों में चला जन जागरण

आदिवासी गांवों में चला जन जागरण अभियान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:38 AM (IST)
दासांय यात्रा को लेकर  आदिवासियों गावों में चला जन जागरण
दासांय यात्रा को लेकर आदिवासियों गावों में चला जन जागरण

जामताड़ा : स्वस्थ, सुंदर व नया जामताड़ा के लिए जय आदिवासी युवा शक्ति, ट्राईबल्स ड्रीम ने मांझी मोड़े होड़ सागुन दासांय यात्रा के तहत सोमवार को लाधना, चन्द्रढीपा पंचायतों के विभिन्न गांवों में लीलदहा, लाधना, गुवाकोलहा, तालबेड़िया में सोगे के मांझी बाबाओं और गांव वालों से मिलकर जन जागरण अभियान चलाया। प्रत्येक गांव के माझी बाबाओं एवं नायके बाबाओं को जाहेर थान में पौधारोपण कराया गया। पूर्वी सिंहभूम जिले से में गाये गए शंकर नस्ल के साल, सारजोम के पौधे जय आदिवासी युवा शक्ति के राष्ट्रीय प्रतिनिधि संजय पाहन ने पौधे दिए। ताकि आदिवासियों की धार्मिक आस्था, विश्वास, वंदना का प्रतीक जाहेरथान में साल का पेड़ अत्यधिक संख्या में रहे। साथ ही यात्रा के माध्यम से आदिवासी मूलवासियों के संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग करते हुए जल-जंगल-जमीन, जिसकी जमीन उसका खनिज, स्थानीय लोगों को नौकरी-.चाकरी, ठेका-पट्टा, बाजार- हाट का अधिकार देने की मांगी की। मांझी परगनैत व्यवस्था के प्रचार-प्रसार किया गया और यह संकल्प लिया गया लड़ेंगे व उलगुलान करेंगे। साथ ही अपना अधिकार जनप्रतिनिधि के रूप में पाहन को चुनकर हासिल करेंगे और श्री संजय पहान को विजयी बनाकर विधान सभा भेजेंगे । माझी मोड़े होड़ सगुन दासांय यात्रा लगातार 14 दिनों तक जामताड़ा विधान सभा के सभी गांव टोले होते हुए 366 बूथों तक जाएगी।

chat bot
आपका साथी