विधायक ने एमडी से मिलकर जामताड़ा में भूमिगत बिजली व्यवस्था की मांग की

जामताड़ा शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 08:59 PM (IST)
विधायक ने एमडी से मिलकर जामताड़ा में भूमिगत बिजली व्यवस्था की मांग की
विधायक ने एमडी से मिलकर जामताड़ा में भूमिगत बिजली व्यवस्था की मांग की

जामताड़ा : शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डा. इरफान अंसारी रांची स्थित कार्यालय में ऊर्जा विभाग के एमडी केके वर्मा से मुलाकात की। एमडी से कहा कि राज्य में बिजली विभाग की दुर्दशा बद से बदतर होती जा रही है। राज्य में 24 घंटा बिजली देने का वादा एक सपना ही बनता जा रहा है। लोगों को बिजली नहीं बल्कि बिल थमाया जा रहा है। कोरोना काल में लोगों की नौकरी चली गई। रोजगार चला गया। ऊपर से बिजली बिल सूद समेत लोगों को थमाया जा रहा है और आम लोगों के पसीने छूट रहे हैं। हमारी सरकार बनी है लोगों को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए मगर बिजली विभाग ने तो लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अधिकारी और कर्मचारी सब लापरवाह होते जा रहे हैं। जनता की बात नहीं सुनते हैं। मन मर्जी करते हैं और जनता को परेशान करते हैं। विभाग को त्वरित कार्यवाही कर हर मामले और मसले को सुलझाना होगा। विधायक ने जामताड़ा में मिहिजाम, नारायणपुर, करमाटांड़ एनएससी में अंडरग्राउंड बिजली व्यवस्था करने की मांग की।

विधायक ने एमडी से कहा कि क्वाइल तार ओर इंसुलेटर खरीदने में जितना राशि सरकार की खर्च होता है उससे तो अच्छा है कि अंडरग्राउंड वायरिग कार्य करवा दें। ताकि कम खर्च में बिजली चोरी भी बचेगी और लोगों को ज्यादा फायदा भी होगा। विधायक ने कहा कि जामताड़ा में ओवर ब्रिज बन कर तैयार है मगर हाई टेंशन वायर नहीं हटने के कारण उसका बनना बेकार है। जब तक तार नहीं हटेगा गाड़ी का आवागमन नहीं होगा। इस दिशा में ऊर्जा विभाग को आगे आने की आवश्यकता है। यहां शुक्रवार को मोबाइल पर जानकारी देते हुए आगे डा अंसारी ने बताया कि जामताड़ा में सारा पुराना ट्रांसफार्मर दिया गया है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एमडी को नौ लाख देकर बोदमा फाटक ब्रिज का कार्य चलाने का निर्देश दिया और जामताड़ा जिला में सभी पुराने तार बदलने को कहा।

chat bot
आपका साथी