मदनाडीह में मिजिल्स का प्रकोप, गांव पहुंची मेडिकल टीम

नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह गांव में एक बालक मिजिल्स से पीड़ित। बच्चे का खून का सैंपल लिया गया जांच के लिए भेजा जाएगा रांची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:37 AM (IST)
मदनाडीह में मिजिल्स का प्रकोप, गांव पहुंची मेडिकल टीम
मदनाडीह में मिजिल्स का प्रकोप, गांव पहुंची मेडिकल टीम

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड के मदनाडीह में मिजिल्स होने का मामला सामने आया। सूचना मिलने के बाद सीएचसी सक्रिय हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद कुमार दास के निर्देश पर मेडिकल टीम प्रखंड क्षेत्र के मदनाडीह गांव पहुंच कर खून का सैंपल लिया। मदनाडीह के शिवनाथ मंडल का छह वर्षीय पुत्र तापस मंडल पिछले दो-तीन दिनों से मिजिल्स से पीड़ित है। दवा दिए जाने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा। इसकी सूचना सीएचसी नारायणपुर भेजी गई।

खबर मिलने के बाद सीएचसी की एक मेडिकल टीम मदनाडीह गांव गई और उक्त बच्चे के खून का सैंपल लिया। मेडिकल टीम द्वारा बच्चे का इलाज कर दवा भी दी गई। बताया कि खून का सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेजा जाएगा। गांव में और किसी को मिजिल्स नहीं हो इस निमित्त विभाग पहल कर रहा है। विगत जून-जुलाई माह में प्रखंड के शहरपुर गांव में मिजिल्स का प्रकोप फैला था तथा कई लोग इससे अक्रांत हुए थे। मेडिकल टीम गांव में कैंप किए जाने के बाद लोगों को राहत मिली थी। इस अवसर पर डॉ. केदार महतो, सूर्यकांत सुधाकर, प्रफुल्ल कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी