JPSC Paper Leak: जेपीएससी पेपर लीक हुआ या नहीं? SIT की रिपोर्ट ने सबको चौंकाया, कर दिया सबकुछ क्लियर

JPSC Paper Leak झारखंड में जेपीएससी पीटी परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। एसआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा में पेपर लीक का मामला केवल अफवाह है। यह शरारती तत्वों की करतूत थी। प्रश्न पत्र का बंडल समय पर साढ़ नौ बजे और परीक्षार्थियों के सामने खुला है।

By Antim Chaudhari Edited By: Shashank Shekhar Publish:Mon, 18 Mar 2024 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2024 06:16 PM (IST)
JPSC Paper Leak: जेपीएससी पेपर लीक हुआ या नहीं? SIT की रिपोर्ट ने सबको चौंकाया, कर दिया सबकुछ क्लियर
JPSC Paper Leak: जेपीएससी पेपर लीक हुआ या नहीं? SIT की रिपोर्ट ने सबको चौंकाया

HighLights

  • एसआइटी की टीम ने जिला प्रशासन को सौंपी जांच रिपोर्ट
  • परीक्षार्थियों के सामने खुला प्रश्न पत्र का बंडल- SIT रिपोर्ट

जागरण संवददाता, जामताड़ा। जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र के दो केंद्र पर जेपीएससी पीटी परीक्षा का पेपर लीक मामला केवल अफवाह साबित हुआ है। यह शरारती तत्वों की करतूत थी। प्रश्न पत्र का बंडल समय पर साढ़ नौ बजे और परीक्षार्थियों के सामने खुला है।

इसकी पूरी वीडियोग्राफी बनाई गई है। सबूत के तौर पर फुटेज प्रशासन के पास है। यह रिपोर्ट पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआइटी की तीन सदस्यीय कमेटी ने दी है। ऐसी जानकारी साेमवार को उपायुक्त कुमुद सहाय ने दी है।

कुमुद सहाय ने कहा कि मिहिजाम के दो परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई गई थी। एक सेंटर के कुछ परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लेकर निकले और उन्हीं ने दूसरे केंद्र में जाकर हंगामा किया है और वहां से 20 की संख्या में ओएमआर सीट गायब कर दिया। कार्रवाई करने की चेतावनी देने पर सभी भाग गए।

प्रश्न पत्र का बंडल खोलने के समय वीडियोग्राफी हुई- उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि एसआइटी की रिपोर्ट में साफ हो गया है। दोनों ही केंद्रों पर प्रश्न पत्र का बंडल खोलने के समय वीडियोग्राफी की गई है और सीसीटीवी की निगरानी थी। ऐसे में पेपर लीक का कोई मामला बनता ही नहीं है। दोनों ही केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा हुई। केवल शरारती तत्व ही परीक्षा में शामिल नहीं हुए। ऐसे लोगों को चिह्नित कर मिहिजाम थाने में प्राथमिकी की गई है।

मामले में 80 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज 

वहीं, एसपी अनिमेश नैथानी ने कहा कि दोनों ही केंद्र के मजिस्टेट ने मिहिजाम थाने में प्राथमिकी कराई है। कुल 30 नामजद और 50 अज्ञात पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पेपर लीक होने की अफवाह शरारती तत्वों ने फैलाई थी।

ये भी पढ़ें- 

JPSC Paper Leak: भाजपा नेता ने युवाओं को लेकर चंपई सरकार का बताया मंशा, बोले- सिर्फ चेहरा बदला, पुराना गैंग...

JPSC Paper Leak: JPSC पेपर लीक को लेकर हंगामे के बाद एक्शन में विभाग, मांगी रिपोर्ट; अफसरों पर गिर सकती है गाज

chat bot
आपका साथी