शिविर में संभावित खसरा मरीजों की जांच

शिविर में संभावित खसरा मरीजों की जांच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 04:02 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 04:02 AM (IST)
शिविर में संभावित खसरा मरीजों की जांच
शिविर में संभावित खसरा मरीजों की जांच

शिविर में संभावित खसरा मरीजों की जांच

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड के भागाबांध गांव में पांच संभावित मिजिल्स (खसरा) के मरीज मिला है। इसकी सूचना मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम भागाबांध गांव पहुंचकर संभावित मरीजों के स्वास्थ्य जांच करने के बाद रक्त नमूना ले जांच के लिए रांची भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुष्टि होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डा. केदार महतो ने बताया कि भागाबांध गांव में पांच संभावित मिजिल्स के मरीज मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। सूचना मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम के साथ उक्त गांव पहुंचकर मरीजों का स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके बाद मरीज को खाने के लिए दवा की खुराक दी गई है। उन्होंने बताया कि संभावित मिजिल्स के मरीजों के लक्षण में बुखार के साथ शरीर में दाने नजर आ रहें है। मौके पर नारायणपुर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. अर्पिता बेरा, शशि भूषण, सूर्यकांत सुधाकर आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी