शिक्षकों को दी गई एमआर टीका की जानकारी

नारायणपुर (जामताड़ा) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का एक दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 05:59 PM (IST)
शिक्षकों को दी गई एमआर टीका की जानकारी
शिक्षकों को दी गई एमआर टीका की जानकारी

नारायणपुर (जामताड़ा) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के विद्यालयों के सचिवों को सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर¨वद दास, रामकृष्ण बाबू एवं डॉक्टर अर्चना साहा ने मिजिल्स रूबेला की जानकारी दी। बताया कि नौ माह से 15 वर्ष तक के किशोर-किशोरी को मिजिल्स रूबेला टीका लगाया जाना है। किसी गर्भवती महिला को रूबेला का वायरस लग गया तो महिला का गर्भपात हो सकता है। गर्भपात नहीं हुआ तो बच्चा अपंग पैदा हो सकता है। 26 जून स अभियान चलेगा। कार्यक्रम में विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी में भी टीकाकरण होना है। सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं। इस अवसर पर बीपीएम मुकेश कुमार, श्रवण प्रसाद, कृष्णकांत चौधरी आदि उपस्थित थे।

-----

शिशु, किशोरी का किया टीकाकरण : प्रखंड के कोरीडीह पंचायत के महतोडीह गांव में शिशु, किशोरी, गर्भवती एवं धातृ महिलाओं का टीकाकरण किया गया। एएनएम नीलम कुमारी एवं सहिया साथी नितू देवी ने महिलाओं को मिजिल्स रूबेला टीकाकरण की जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका खुरशुदा बानो, सहायिका साजदा बीवी, रजिया बीवी आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी