राज्य विज्ञान में सात बाल वैज्ञानिकों का चयन

जेबीसी प्लस टू विद्यालय में 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला -- बाल वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित परियोजना के आधार पर निर्णायक मंडली ने किया चयन संवाद सहयोगीजामताड़ा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा साइंस फॉर सोसायटी जामताड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जेबीसी प्लस टू विद्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:21 AM (IST)
राज्य विज्ञान में सात बाल वैज्ञानिकों का चयन
राज्य विज्ञान में सात बाल वैज्ञानिकों का चयन

-- जेबीसी प्लस टू विद्यालय में 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला

-- बाल वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित परियोजना के आधार पर निर्णायक मंडली ने किया चयन

संवाद सहयोगी,जामताड़ा : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा साइंस फॉर सोसायटी, जामताड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जेबीसी प्लस टू विद्यालय परिसर में 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मंडली ने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए सात बाल वैज्ञानिकों का चयन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन निर्णायक मंडली के प्रमुख जगन्नाथ सिंह, डॉ. शशांक पाठक, साइंस फॉर सोसायटी के जिला अध्यक्ष हर प्रसाद खां आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक पंडित आचार्य रामानंद पांडेय ने की। मूल्यांकन कार्यशाला में हरित एवं स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान व तकनीकी आदि विषय थे। इसके अन्तर्गत बाल वैज्ञानिकों ने स्वनिर्मित परियोजनाओं की प्रस्तुती की। निर्णायक मंडली में शामिल डॉ शशांक पाठक, प्रो. जगन्नाथ सिंह, साइंस फॉर सोसायटी के सचिव डॉ कांचन गोपाल मंडल, अध्यक्ष हर प्रसाद खां, स्त्रोत व्यक्ति हिरणमय तिवारी के समक्ष वाल वैज्ञानिकों ने स्वनिर्मित परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के तहत प्रस्तुत किया। जिसमें मध्य विद्यालय बगरूडीह के नूपुर सेन, रागुरागु प्लस टू विद्यालय करमाटांड के काजल कुमारी,संत एंथोनी स्कूल,जामताड़ा के सोनम कुमारी,आरके प्लस टू स्कूल नाला के बृजेन्द्र माजी,उत्क्रमित उच्च विद्यालय,कालीपहाड़ी के बासंटी टुडू,आरके प्लस टू स्कूल,मिहिजाम के अनुराग कुमार,सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल,जामताड़ा के अंजली राय का चयन किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य सोसायटी के स्त्रोत व्यक्ति दुर्गादास भंडारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक वीरेन्द्रनाथ गोराई ने दिया। स्वागत साइंस फॉर सोसायटी के सचिव डॉ कांचन गोपाल मंडल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेपाल दत्ता, राजेश गिरी, कृष्णा मंडल, चंचल भंडारी, धर्मेन्द्र कुमार, सस्मिता मरांडी, विश्वजीत लायक, मीना हांसदा आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी