सदर अस्पताल के एचएम अनुपस्थित, अहम कार्य बाधित

जामताड़ा जामताड़ा सदर अस्पताल के अस्पताल मैनेजर एक पखवारे से अनुपस्थित रहने के कारण अस्पत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:46 PM (IST)
सदर अस्पताल के एचएम अनुपस्थित, अहम कार्य बाधित
सदर अस्पताल के एचएम अनुपस्थित, अहम कार्य बाधित

जामताड़ा : जामताड़ा सदर अस्पताल के अस्पताल मैनेजर एक पखवारे से अनुपस्थित रहने के कारण अस्पताल का संचालन बाधित हो रहा है। इतना ही नहीं मरीजों के रेफर, उपचार से संबंधित कई महत्वपूर्ण सामग्री की उपलब्धता नहीं रहने के कारण चिकित्सक व अस्पताल कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी अनुपस्थिति के कारण ड्रेसिग कक्ष, प्रसव कक्ष, सामान्य ओपीडी या आपातकालीन ओपीडी में कई आवश्यक सुविधाएं ठप हैं। रेफर होनेवाले मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलती है। राज्य मुख्यालय को भेजे जानेवाले अस्पताल के प्रगति प्रतिवेदन भी बाधित है। ऐसे में अस्पताल उपाधीक्षक की परेशानी बढ़ गई है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि अस्पताल मैनेजर नहीं रहने के कारण अस्पताल संचालन में कई प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो रही है। दैनिक वेतन भोगी कर्मियों से वैकल्पिक काम में सहयोग लिया जा रहा, लेकिन विभागीय कार्य बाधित है। अस्पताल मैनेजर के उपस्थिति पंजी में पिछले एक सप्ताह अनुपस्थिति दर्ज है। कब ड्यूटी में पहुंचेंगे इसकी जानकारी भी नहीं है।

chat bot
आपका साथी