आसनसोल मंडल में फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक से रेल परिचालन प्रभावित होगी

जामताड़ा आसनसोल रेल मंडल की ओर से इसी रविवार को सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर अप दिशा में 0400 बजे से 0800 बजे तक चार घंटे के लिए माल गाड़ियां चलाई जाएंगी। फलस्वरूप कोचिग प्रभावित होगी। नतीजतन कई ट्रेनें रद तो कई के समय में परिवर्तन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:18 AM (IST)
आसनसोल मंडल में फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक से रेल परिचालन प्रभावित होगी
आसनसोल मंडल में फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक से रेल परिचालन प्रभावित होगी

जामताड़ा : आसनसोल रेल मंडल की ओर से इसी रविवार को सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर अप दिशा में 04:00 बजे से 08:00 बजे तक चार घंटे के लिए माल गाड़ियां चलाई जाएंगी। फलस्वरूप कोचिग प्रभावित होगी। नतीजतन कई ट्रेनें रद तो कई के समय में परिवर्तन किया गया है।

शनिवार को 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर और रविवार को 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर रद रहेगी। शनिवार को ही 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर आसनसोल और जसीडीह के बीच रविवार को 53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर जसीडीह और आसनसोल के बीच रद रहेगी।

जबकि 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को शनिवार को पुनर्निर्धारित किया जाएगा। यह हटिया से 22:00 बजे के बजाय 23:00 बजे खुलेगी। 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर रविवार को पुनर्निर्धारित के तहत आसनसोल से 07:30 बजे के बजाय 08:30 बजे खुलेगी।

इधर शनिवार को 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर की यात्रा आसनसोल में संक्षिप्त समापन कर दिया जाएगा और रविवार को 53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर की यात्रा आसनसोल से संक्षिप्त प्रारंभ होगी। शनिवार को 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस की यात्रा बरौनी जंक्शन पर संक्षिप्त समापन व रविवार को 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन से संक्षिप्त प्रारंभ होगी। यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए रेल महकमा ने खेद व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी