शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व विधायक का प्रयास रंग लाया

जामताड़ा जिले में ग्रामीण क्षेत्र स्थित चार उच्च विद्यालयों को इंटर कालेज का दर्जा मिलने से पूर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:24 PM (IST)
शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व विधायक का प्रयास रंग लाया
शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व विधायक का प्रयास रंग लाया

जामताड़ा : जिले में ग्रामीण क्षेत्र स्थित चार उच्च विद्यालयों को इंटर कालेज का दर्जा मिलने से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। जामताड़ा के मेझिया उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय तरणी, बालिका उच्च जामताड़ा व कुंडहित के उच्च विद्यालय खजुरी को इंटर कालेज का दर्जा मिलने का रासता साफ हो गया है। बुधवार को मेझिया पहुंचने पर ग्रामीणों ने जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया मेमोरियल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी को धन्यवाद देते हुए भव्य स्वागत किया।

स्थानीय ग्रामीणों व विद्यालय के शिक्षकों ने कहा की पूर्व में विधायक रहे विष्णु भैया को उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मेंझिया उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग की थी। भैया ने तत्कालीन रघुवर सरकार में भी प्रयास किया था परंतु कुछ परिणाम नहीं दिखा था। इसके उपरांत राज्य में नयी सरकार के गठन के उपरांत विष्णु भैया ने मेझिया सहित तरणी व बालिका उच्च विद्यालय को इंटर कॉलेज का दर्जा दिलाने का आग्रह किया था। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया था। जिसके बाद शिक्षा मंत्री कोरोना पीड़ित होकर बीमार हो गए व पूर्व विधायक भैया का भी देहांत हो गया। इस मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक की पत्नी चमेली देवी ने शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार देख रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। वर्तमान में जगन्नाथ महतो के पदभार ग्रहण करते ही हमारे जामताड़ा के चार विद्यालय समेत पूरे राज्य के 124 विद्यालयों को उपग्रेड करने पर सहमति बन गई। मौके पर चमेली देवी ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मैट्रिक के बाद की पढ़ाई स्थानीय क्षेत्र में होगी। उन्होंने कहा कि यह सपना पूर्व विधायक विष्णु भैया का था। उन्होंने अपने कार्यकाल और जीवन काल में जामताड़ा की शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने कई विद्यालयों का निर्माण करवाया, बीएड कालेज आइटीआइ आदि का निर्माण करवाया। वर्तमान में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मेझिया उच्च विद्यालय, तरणी विद्यालय और महिला उच्च विद्यालय को इंटर कालेज का दर्जा दिलाने के लिए बात की थी। चमेली देवी ने पूरे जामताड़ा की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी