समय पर कृषि ऋण जमा करें

संवाद सहयोगी मुरलीपहाड़ी ( जामताड़ा) बैंक से लिए गए कृषि ऋण को समय पर चुकाते हैं तो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:19 PM (IST)
समय पर कृषि ऋण जमा करें
समय पर कृषि ऋण जमा करें

संवाद सहयोगी, मुरलीपहाड़ी ( जामताड़ा): बैंक से लिए गए कृषि ऋण को समय पर चुकाते हैं तो किसानों को महज सात प्रतिशत ही ब्याज लगेगा । कृषि ऋण से जो राशि बैंक से मिलती है उसे कृषि कार्य में ही लगाएं। उसे दूसरे-तीसरे कार्यों में किसी भी सूरत पर नहीं लगाएं। जब इस पूंजी का निवेश कृषि कार्य में होगा तो निश्चित रूप से किसी भी किसान को उसका लाभ दिखेगा। उक्त बातें नारायणपुर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक चिरंजीव दुबे ने मधुबन सबनपुर सलगाडीह घाटी शिमला के किसानों के बीच कही। शनिवार को शाखा प्रबंधक फील्ड ऑफिसर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों से संपर्क के लिए निकले थे ।

शाखा प्रबंधक ने कहा कि किसान कृषि कार्य के बढ़ावा के लिए बैंक से ऋण लेते हैं। सरकार ने कृषि ऋण का प्रावधान किसानों के खेती कार्य के बढ़ावा के लिए ही किया है। इसका उद्देश्य तभी साकार हो सकता है जब किसान ईमानदारी पूर्वक समय पर कृषि ऋण चुकाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया अभी बहुत सुनहरा अवसर है। पूर्व में जिन किसानों ने कृषि ऋण लिया है, उसका नवीकरण आसानी से करा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने डिजिटल लेनदेन के बढ़ावा के लिए ग्राहकों को सुझाव दिए। उन्होंने कहा बैंक यूनो ऐप को लाकर एक बेहतर कदम उठाया है। ग्राहक घर बैठे यूनो एप के माध्यम से अपने बचत खाते से लेनदेन कर सकता है। यदि एटीएम में एटीएम कार्ड लेकर नहीं गए हैं और एंड्राइड मोबाइल में यूनो ऐप की सुविधा है तो पैसे की निकासी सकती है। । मौके पर फील्ड ऑफिसर घनश्याम सिंह, विनोद मंडल सहित अन्य किसान मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी