करमदाहा मंदिर के सुंदरीकरण का हर संभव होगा प्रयास

करमदाहा सुंदरीकरण का हर संभव प्रयास होगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 04:01 AM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 04:01 AM (IST)
करमदाहा मंदिर के सुंदरीकरण का हर संभव होगा प्रयास
करमदाहा मंदिर के सुंदरीकरण का हर संभव होगा प्रयास

करमदाहा मंदिर के सुंदरीकरण का हर संभव होगा प्रयास

संवाद सहयोगी नारायणपुर (जामताडा़) : सावन पूर्णिमा के अवसर पर जामताड़ा जिला परिषद के उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी सपरिवार करमदाहा दुखिया महादेव मंदिर के दरबार में मत्था टेका। मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि यह क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में से एक है। दुखिया महादेव की कृपा हमेशा क्षेत्र वासियों पर बनी रहती है। उन्होंने कहा क‍ि मंदिर के सुंदरीकरण पर जिला परिषद का विशेष ध्यान रहेगा। यहां मास्क लाइट लगाने, पीसीसी पथ बनाने, मंदिर का रंगरोगन रंग आदि कार्य होंगे। मंदिर का समुचित विकास सभी की प्राथमिकता है। करमदाहा दुखिया बाबा के क्षेत्र को सुंदर पर्यटन स्थल बनाने की भी मांग सरकार से करेंगे। करमदाहा में पर्यटन स्थल बनने की सभी संभावनाएं मौजूद है। बस इस दिशा में ठोस पहल की आवश्यकता है। मौके पर महेन्द्र मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी