दिव्यांग मतदाताओं को वोट दिलाने के प्रति सजग रहें अधिकारी : एसडीओ

दिव्यांग मतदाता वोट दिलाने की व्यवस्था सुगम करने को मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार बैठक की और कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से वोट करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:21 PM (IST)
दिव्यांग मतदाताओं को वोट दिलाने के प्रति सजग रहें अधिकारी : एसडीओ
दिव्यांग मतदाताओं को वोट दिलाने के प्रति सजग रहें अधिकारी : एसडीओ

जामताड़ा : दिव्यांग मतदाता वोट दिलाने की व्यवस्था सुगम करने को मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार बैठक की और कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से वोट करवाया जाएगा। 80 साल से ऊपर के व्यक्ति जो चल-फिर नहीं सकते उन्हें भी पोस्टल बैलट पेपर का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें मतदान कर्मचारियों को पोस्टल बैलट उपलब्ध कराने की जानकारी दी। कहा कि झारखंड में सात विधानसभा में यह सुविधा प्रदान की गई है जिसमें जामताड़ा भी शामिल है। एसडीओ ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं की सूची और 80 साल से ऊपर के मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि अभी से ही इसकी गणना हो जाने पर पोस्टल बैलट के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। कहा कि चुनाव के दिन इसका पदाधिकारियों के माध्यम से पर्यवेक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं के प्रति सचेत रहने की नसीहत दी है। मौके पर नारायणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी यादव, जामताड़ा के बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी