दुमका चुनाव को लेकर बनाया गया दो नया चेकनाका

जागरण संवाददाता जामताड़ा दुमका विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सीमा क्षेत्र जामताड़ा जि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:18 PM (IST)
दुमका चुनाव को लेकर बनाया गया दो नया चेकनाका
दुमका चुनाव को लेकर बनाया गया दो नया चेकनाका

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : दुमका विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सीमा क्षेत्र जामताड़ा जिला में निगरानी कड़ी कर दी गई है। एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने जामताड़ा होते हुए दुमका प्रवेश करने वाले असामाजिक तत्वों समेत आ‌र्म्स पर रोक लगाने के लिए दो नया चेकनाका स्थापित करवाया है। बुधवार से दोनों चेकनाका में जांच शुरू कर दी गई है। इसके पूर्व एसपी ने खुद दुमका जानेवाले मुख्यमार्ग का निरीक्षण किया और कुंडहित व फतेहपुर में एक-एक चेकनाका बनवाया। दुमका में मतदान तीन नवम्बर को है। ये चेकनाका मतदान दिन तक ही कार्यरत रहेगा।

एसपी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक दुमका जिला के सीमावर्ती इलाकों से आपराधिक व असामाजिक तत्व के आवागमन पर पाबंदी के लिए जामताड़ा जिला में दो चेकनाका को अगले आदेश तक स्थापित किया गया है। एक फतेहपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर थाना के सामने व दूसरा कुंडहित थाना अंतर्गत हल्दीडीह में जांच केंद्र बनाया गया है। इधर एसपी सिन्हा ने बताया कि चेकनाका में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी गई है जांच के नाम पर आम आदमी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। पुलिस केवल संदिग्ध वाहनों व उसमें सवार समेत अन्य असामाजिक तत्वों की जांच करें। जामताड़ा से होकर किसी आपराधिक तत्व का प्रवेश दुमका में नहीं होना चाहिए। वाहनों की गहनता से जांच करनी है। शांतिपूर्ण चुनाव में खलल डालने के लिए अपराधी आ‌र्म्स के साथ प्रवेश कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी