सामूहिक प्रयास से जिला होगा कुपोषण मुक्त

जामताड़ा : कुपोषण मुक्त समाज निर्माण को लेकर स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग वर्षो से मशक्कत कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 10:01 AM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 10:01 AM (IST)
सामूहिक प्रयास से जिला होगा कुपोषण मुक्त
सामूहिक प्रयास से जिला होगा कुपोषण मुक्त

जामताड़ा : कुपोषण मुक्त समाज निर्माण को लेकर स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग वर्षो से मशक्कत कर रहा है। बावजूद हम कुपोषण मुक्त समाज निर्माण से पीछे हैं। इसका प्रमुख कारण केवल विभागीय पदाधिकारी व कर्मी प्रयास करते रहे और आम लोगों ने अभियान में रुचि नहीं लिया। यह बातें समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुइस मरांडी ने शनिवार को दुलाडीह स्थित नगर भवन में कुपोषण माह कार्यक्रम के शुभारंभ पर कही।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से कुपोषण समाप्त करने का संकल्प लिया है। इसके लिए पोषण माह शुरू किया गया है। कहा कि जब तक आम लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा तो कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण संभव नहीं होगा। आप सभी इस अभियान में सहयोग करें। कुपोषण मिटाने के निमित्त चल रही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करें। कुपोषण समाप्ति में स्वास्थ्य, बाल विकास, पेयजल व शिक्षा विभाग का अहम योगदान होगा।

उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा देश भर में चिह्नित पछड़े जिले के सूची में जामताड़ा है, इसी का परिणाम है कि कुपोषण प्रभाव दिखा रहा है। यह जिलेवासियों व प्रशासन के लिए एक चुनौती है। संकल्प लेते है कि एक वर्ष में कुपोषण की स्थिति में व्यापक सुधार लाएंगे कुपोषण केवल पीड़ित व्यक्ति या बच्चों को लिए नहीं बल्कि आनेवाली पीढ़ी के लिए घातक होगा। इससे मुक्ति पाना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य के साथ सभी सहयोगी बने। मंच का संचालन रेडक्रास सचिव राजेंद्र शर्मा ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद ने दिया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. बीके साहा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल, मनीष दूबे, अनुप पांडेय आदि मौजूद थे।

गोद भराई रश्म अदा किया

इस अवसर पर मंत्री लुईस मरांडी व उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से प्रिया किस्कू, काजोली मरांडी, ¨प्रस कुमार, फरहान अंसारी एवं शिवम कुमार समेत अन्य बच्चों का अन्न प्रासन्न कराया। इसी प्रकार मोनिका मुर्मू, सोनम खातून एवं वसीफ शेख को कुपोषण मुक्त होने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पूनम कुमारी, सोनिया कुमारी, मनजोती सोरेन, फूलमनी मरांडी, सोनी देवी, जुली देवी, अर्चना मंडल एव मामुनी राय समेत अन्य गर्भवती महिलाओं का गोद भराई रस्म अदा किया। इससे पूर्व स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर काम करने वाली जल सहिया व सर्वेक्षण कर्ता को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी