क्रिकेट टूर्नामेंट में अलगचुंवा विजयी

विद्यासागर (जामताड़ा) रणधीर सेना क्लब तेतुलबंधा के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को अलगचुवा व विद्यासागर (करमाटांड़) के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:17 PM (IST)
क्रिकेट टूर्नामेंट में अलगचुंवा विजयी
क्रिकेट टूर्नामेंट में अलगचुंवा विजयी

विद्यासागर (जामताड़ा) : रणधीर सेना क्लब तेतुलबंधा के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को अलगचुवा व विद्यासागर (करमाटांड़) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अलगचुवा टीम ने 12 ओवर में 141 रन बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी विद्यासागर टीम ने 109 रन पर ऑल आउट हो गई। अलगचूंवा ने बेहतर खेल प्रदर्शित करते हुए टूर्नामेंट जीत लिया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र मंडल व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया अनीता हांसदा उपस्थित थीं। विजयी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए महेंद्र मंडल ने कहा कि खिलाड़ियों की हार-जीत तो होती रहती है परंतु हार से सबक लेकर खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन करना चाहिए व विजयी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए आगे और अच्छा करने के लिए कहा। फाइनल मुकाबले में बेहतर बैटिग का प्रदर्शन करते हुए अलगचूंवा टीम के गुल्लू अंसारी ने 14 बॉल में 50 रनों का पारी खेला। विजय अलगचूंवा टीम को 15,000 व विद्यासागर (करमाटांड़) उपविजेता टीम को 10,000 रुपये का नकद ईनाम व ट्रॉफी दिया गया। इधर बेस्ट अंपायर, मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिया गया। मौके पर मितेश साह, राम रतन मंडल, अलीम अंसारी, भागीरथ पंडित, शेखर भैया, गौतम सिंह, रिजवान अंसारी, अजय शर्मा, श्याम शर्मा, टिकू शर्मा, रामनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी