दक्षिण बहाल गांव में लाभुकों के बीच बंटी धोती साड़ी व लूंगी

सोना सोबरन योजना के तहत दक्षिण बहाल गांव में लाभुकों के बीच बटा धोती साड़ी और लूंगी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 04:03 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 04:03 AM (IST)
दक्षिण बहाल गांव में लाभुकों के बीच बंटी धोती साड़ी व लूंगी
दक्षिण बहाल गांव में लाभुकों के बीच बंटी धोती साड़ी व लूंगी

दक्षिण बहाल गांव में लाभुकों के बीच बंटी धोती साड़ी व लूंगी

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन के तहत जामताड़ा प्रखंड के दक्षिण बहाल पंचायत में लगभग 1300 लाभुकों के बीच योजना का लाभ दिया जाना है। दक्षिण बहाल पंचायत में कुल पांच पीडीएस दुकानदार हैं। सभी पीडीएस दुकान के अंतर्गत आनेवाले लाभुकों के बीच लूंगी, साड़ी और धोती का वितरण किया जाना है। शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली दक्षिण बहाल के अंतर्गत आनेवाले 344 लाभुकों के बीच इस योजना के तहत कपड़ों का वितरण किया गया है। मुखिया सुनीता मुर्मू व उप मुखिया शिल्पी सिंह की मौजूदगी में सभी लाभुकों के बीच साड़ी, धोती और लूंगी का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया ने कहा कि यह योजना बहुत महत्वाकांक्षी है। जिससे गरीबों को पहनने के लिए कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं। साड़ी, धोती के लिए प्रति इकाई 10 रुपये की कीमत चुकानी पड़ती है। जो लाभुक धोती पहनना नहीं चाहते हैं, वे 10 रुपये अदा कर लूंगी खरीद सकते हैं। इस दौरान जन वितरण प्रणाली संचालक ने लाभुकों के बीच झारखंड सरकार का कैलेंडर भी वितरित किया।

chat bot
आपका साथी