सड़क बीच झूल रहे हाईटेंशन तार की विभाग को परवाह नहीं

जामताड़ा टॉवर चौक से अजंता मोड़ मार्ग में शांति प्रिटिग प्रेस के समीप गत डेढ़ माह से 11000 क्षमता वाला बिजली तार रस्सी के सहारे सड़क के बीच में झूल रहा है ऐसे में विभागीय नजर अंदाजगी से दुकानदारों व आवाजाही करनेवाले वाहन चालकों में दुर्घटना की आशंका बनी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 08:01 PM (IST)
सड़क बीच झूल रहे हाईटेंशन तार की विभाग को परवाह नहीं
सड़क बीच झूल रहे हाईटेंशन तार की विभाग को परवाह नहीं

जामताड़ा : टॉवर चौक से अजंता मोड़ मार्ग में शांति प्रिटिग प्रेस के समीप गत डेढ़ माह से 11000 क्षमता वाला बिजली तार रस्सी के सहारे सड़क के बीच में झूल रहा है ऐसे में विभागीय नजर अंदाजगी से दुकानदारों व आवाजाही करनेवाले वाहन चालकों में दुर्घटना की आशंका बनी है। मालूम हो की गत 1 जनवरी को 11000 वोल्ट का तार आंधी तूफान के कारण टूटकर सड़क पर गिर गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर विभागीय मिस्त्री ने रस्सी से बांधकर तार को खंभा में लटका दिया  है, जो सड़क बीच झूल रहा है। बड़ी वाहनों की आवाजाही के क्रम में वाहनों से स्पर्श करने की प्रबल संभावना है। खासकर इस मार्ग में स्कूली बस की आवाजाही अधिक है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रयागराज अग्रवाल ने बताया कि विभागीय पदाधिकारी को कई बार इसकी सूचना देते हुए पहल करने का आग्रह किया लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुआ। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। इस उपलक्ष्य में शिवमंदिरों से शिव बरात की झांकियां हजारों भक्तों के साथ निकलकर शहर की परिक्रमा करते हैं। इस मार्ग से भी झांकिया गुजरती हैं। 11000 वोल्ट का तार इस तरह सड़क पर लटके रहने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है। कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो इस निमित बिजली विभाग को जनहित में यथाशीघ्र सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। अगर उपाय नहीं होता है तो घटित घटना की जवाबदेही बिजली विभाग की होगी।

chat bot
आपका साथी