अधिविद्य परिषद परीक्षा फल घोषित करे

जामताड़ा वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बुधवार को झारखंड प्राइवेट स्कूस एसोसिएशन की हु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 07:00 PM (IST)
अधिविद्य परिषद परीक्षा फल घोषित करे
अधिविद्य परिषद परीक्षा फल घोषित करे

जामताड़ा : वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बुधवार को झारखंड प्राइवेट स्कूस एसोसिएशन की हुई मंत्रणा में पिछले पांच महीनों से विद्यालय से दूर व असमंजस की स्थिति में पड़े राज्य की कक्षा अष्टम, नवम व ग्यारहवीं के लाखों बच्चों के भविष्य पर चर्चा की गयी। महासचिव रामरंजन सिंह ने कहा कि पिछले जनवरी माह में झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में ओएमआर शीट पर उपरोक्त तीनों कक्षा के बच्चों की परीक्षा ली गई थी। उस वक्त दो महीने में परीक्षाफल प्रकाशित करने की बात की गई थी। परीक्षाफल प्रकाशित होने से पहले सूबे में लॉकडाउन की घोषणा हो गई। इधर दूरदर्शन व विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन क्लासेस प्रारंभ हो गए। अब छात्र-छात्राओं को समझ में नहीं आ रहा है कि वे किस कक्षा की पढाई करें। वे असमंजस की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शराब, सिगरेट, गुटखा इत्यादि की सुचारू बिक्री व विपणन के लिए सचेष्ट हैं पर अधर में लटके राज्य के भविष्य की चिता से दूर हैं। यह भयावह स्थिति का संकेत है।

उन्होंने मांग किया कि अधिविद्य परिषद परीक्षा फल अविलंब घोषित करें या फिर सभी छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत घोषित कर दिया जाए। कहा गया कि दशम व बारहवीं की परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। कोरोना महामारी के दौर में सीबीएसइ की तरह उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षकों के घरों पर कराने का सुझाव दिया गया। इस बैठक में संगठन के संरक्षक साहिबगंज के कमल महावर, समीर कुमार दुबे गोड्डा, करुण कुमार राय दुमका, राजेश कुमार झा जामताड़ा, संजीव कुमार कोडरमा, प्रभुदयाल महतो हजारीबाग, विमल कुमार पलामू, संजय सोनी गढ़वा, मौसमी नायर लोहरदगा, मो. इरफान आदि थे।

chat bot
आपका साथी