पीएम आवास पंजीकरण में अनियमितता की शिकायत

फतेहपुर (जामताड़ा) प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास पंजीयन में भारी अनियमितत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 05:40 PM (IST)
पीएम आवास पंजीकरण में अनियमितता की शिकायत
पीएम आवास पंजीकरण में अनियमितता की शिकायत

फतेहपुर (जामताड़ा) : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास पंजीयन में भारी अनियमितता की शिकायत मिल रही है। सिमलडुबी पंचायत के बाद अब खमारबाद पंचायत में लोगों का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव, स्वंयसेवक व जनप्रतिनिधि मिलकर पीएम आवास का पंजीयन मनमाने ढंग से कर रहे हैं। आवास का लाभ अमीरों को देने के प्रयास में जुट गए हैं। इस समस्या को लेकर खमारबाद पंचायत के ग्रामीण दीपक कुमार पाल, निर्मल पाल, रामप्रीत बाउरी, मिठू देवी, चंद्र गोपाल बाउरी समेत 31 लोगों ने उपायुक्त व बीडीओ से शिकायत की है। आवेदन में बताया गया कि गरीबों को आवास का लाभ नहीं मिला है, जबकि अयोग्य, धनवान व चार पहिया वाहन मालिक अपने पहुंच व धनबल पर गरीबों का हक मारकर खुद आवास का लाभ लेने के लिए पंजीकृत करवा लिया है। जिन लोगों को पहले पीएम आवास का लाभ मिल चुका है। वैसे लोग अब अपने परिवार के दूसरे सदस्य के नाम पर आवास लेने के फिराक में हैं। इस कार्य में पंचायत सचिव व स्वयंसेवक की मिली भगत होने का आरोप लगाया है। आवेदन में स्वयंसेवक पर आरोप लगाया गया है कि पद का दुरुपयोग करते हुए उसने अपनी पत्नी व भाइयों का नाम पीएम आवास में पंजीकृत कर लिया है। ग्रामीणों ने इसकी समुचित जांच कर अयोग्य लोगों का नाम सूची से हटाने की मांग की है। साथ ही दोषी कर्मी पर समुचित कार्रवाई करने की भी मांग की है। बताते चलें कि सिमलडुबी पंचायत में स्वयंसेवक पर आवास के नाम पर राशि लेने का आरोप लगा था। यह समस्या एक दो पंचायत की नहीं है बल्कि अधिकांश पंचायत में अयोग्य लाभुकों का चयन करने को लेकर शिकायत सुनी जा रही है।

chat bot
आपका साथी