जागरूकता रैली निकाल किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नाला प्रखंड के मध्य विद्यालय टेसजुड़िया में नाला प्रखंड के प्रमुख जियालाल हेम्ब्रम व स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:46 AM (IST)
जागरूकता रैली निकाल किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
जागरूकता रैली निकाल किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

संवाद सहयोगी, नाला (जामताड़ा) : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नाला प्रखंड के मध्य विद्यालय टेसजुड़िया में नाला प्रखंड के प्रमुख जियालाल हेम्ब्रम व स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण में सभी वर्गो के विद्यार्थियों को यह कहा गया कि हम न ही गंदगी करेंगे और न ही गंदगी करने देंगे व स्वच्छता के प्रति हर घर गांव गली में यह स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। ग्रामीणों को समझाया गया कि प्लास्टिक का उपयोग न करें। इसमें हमारे धरती को बंजर बना देता है। जहां पर फेंकते हैं उस जगह पर घास उगना बंद हो जाता है व गाय प्लास्टिक को खा जाती है तो मर जाती है। प्रखंड समन्वयक कृष्णा दे, स्वच्छताग्राही गौरव कुमार झा ने भी स्कूली बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले हाथ साबुन व ताजी छाय से अवश्य धोएं ताकि हम बीमार नहीं पड़े। स्कूली शिक्षक प्रमोद कुमार, उदय मंडल, जलसहिया मल्लिका नन्दी, खेरून बीबी आदि थे।

chat bot
आपका साथी