उज्ज्वला योजना की धीमी प्रगति पर लगी फटकार

फतेहपुर (जामताड़ा) : प्रखंड सभागार में उज्ज्वला योजना के तहत 20 सूत्री अध्यक्ष ¨चतामणि भंडारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:01 PM (IST)
उज्ज्वला योजना की धीमी प्रगति पर लगी फटकार
उज्ज्वला योजना की धीमी प्रगति पर लगी फटकार

फतेहपुर (जामताड़ा) : प्रखंड सभागार में उज्ज्वला योजना के तहत 20 सूत्री अध्यक्ष ¨चतामणि भंडारी ने लाभुकों के बीच गैस संयोग का वितरण किया। कहा कि महिलाओं की सहूलियत के लिए गैस का वितरण निशुल्क किया जा रहा है। बीडीओ पंकज कुमार रवि ने लाभुकों से कहा कि गैस खत्म हो जाने के बाद एजेंसी को पुरानी टंकी दे कर नई टंकी लें। कभी भी गोइठा एवं लकड़ी का प्रयोग खाना बनाने के क्रम में न करें। गैस एजेंसी के कर्मी को फटकार लगाते हुए कहा कि वितरण प्रणाली काफी धीमी है। अब तक सिर्फ सोलह सौ लाभुकों को गैस का कनेक्शन दिया गया है जो कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। कहा कि पंचायत सचिवालय में शिविर लगाकर गैस का वितरण करें जिससे अधिक से अधिक लाभुकों को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। साथ ही कहा कि एजेंसी ऐसा प्रयास करें कि जिस लाभुक का गैस खत्म हो जाएं तो उसे तुरंत नई टंकी मुहैया करायी जा सके। मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष बद्री मंडल, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह एमओ जयशंकर प्रसाद, भाजपा नेता कृष्ण चंद्र महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी