आतंकी संगठनों की धमकी से चिरेका अलर्ट मोड में

आतंकी संगठनों की धमकी से चिरेका अलर्ट मोड में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 04:02 AM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 04:02 AM (IST)
आतंकी संगठनों की धमकी से चिरेका अलर्ट मोड में
आतंकी संगठनों की धमकी से चिरेका अलर्ट मोड में

आतंकी संगठनों की धमकी से चिरेका अलर्ट मोड में

संवाद सूत्र, मिहिजाम (जामताड़ा) : 15 अगस्त को आतंकी संगठनों ने भारत के प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमला करने की धमकी को लेकर खुफिया एजेंसियों ने चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना को अलर्ट मोड पर रखा है। बुधवार को चिरेका के डिजाइन एंड डेवलपमेंट (डीएंडडी) में एक उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय सुरक्षा एजेंसियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमांत पुलिस अधिकारियों के अलावा रेलवे सुरक्षा बल और खुफिया विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में क्षेत्र तथा आसपास के इलाकों में आतंकी संगठनों की गतिविधि, अवैध असलहे, हथियार, आर्म्स, बच्चों तथा लोगों को अगवा कर निशाना बनाने, मनी लान्ड्रिंग, नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा करनेवाले गिरोहों, राहजनी व लूटपाट करने वाले गिरोंहों के बारे में सूचना का आदान-प्रदान किया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना अविलंब आदान प्रदान की जाए ताकि इसपर तुरंत रोक लगाई जा सके। इसके लिए इसके लिए इंटर स्टेट कोआर्डिनेशन व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि सूचना अविलंब अंतरराज्जीय सुरक्षा एजेंसियों को मिल सके और ऐसी गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क, इंडिपेंडेंस डे, गेदरिंग स्पाट आदि पर सादे लिवास में सुरक्षा कर्मी हर वक्त संदेहास्पद गतिविधियों पर नजर रखेंगे। बैठक में एसआइबी इंस्पेक्टर प्रशांत साहा, सेंट्रल आइबी आसनसोल से पीखान, जामताड़ा से उज्ज्वल सिंह, जामताड़ा स्टेट आइबी से बीपी झा, इंस्पेक्टर आफ पुलिस चित्तरंजन राजू स्वर्णकार, मिहिजाम पुलिस के एसआइ पंकज कुमार, बिंदापाथर थाना प्रभारी महेश मुंडा, आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, उत्तम मंडल, चंद्र शेखर साह, दिलीप कुमार मंडल, समरेश राय समेत 25 सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी