टायर दुकान से बाइक चोरी, दुकानदार भी घटना से अनभिज्ञ गडजोडी मोड़ स्थित मां चंडी टायर्स दुकान से एक बाइक की चोरी

टायर दुकान से बाइक चोरीदुकानदार भी घटना से अनभिज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 08:00 PM (IST)
टायर दुकान से बाइक चोरी, दुकानदार भी घटना से अनभिज्ञ

गडजोडी मोड़ स्थित मां चंडी टायर्स दुकान से एक बाइक की चोरी
टायर दुकान से बाइक चोरी, दुकानदार भी घटना से अनभिज्ञ गडजोडी मोड़ स्थित मां चंडी टायर्स दुकान से एक बाइक की चोरी

टायर दुकान से बाइक चोरी, दुकानदार भी घटना से अनभिज्ञ

गडजोडी मोड़ स्थित मां चंडी टायर्स दुकान से एक बाइक की चोरी

संवाद सहयोगी कुंडहित (जामताड़ा) : मंगलवार की रात गडजोड़ी मोड़ स्थित मां चंडी टायर्स दुकान से एक बाइक की चोरी हो गई। इंडियन आयल कारपोरेशन के कर्मचारी पश्चिम बंगाल निवासी संजीव कुमार घोष मंगलवार की शाम ग्लैमर बाइक संख्या आरजे 19 एसटी 8206 का पिछला चक्का पंचर होने पर गड़जोड़ी मोड़ स्थित मां चंडी टायर्स दुकान में गाड़ी छोड़कर घर लौट गया। इधर दुकानदार पंचर बना कर गाड़ी को दुकान के बाहर ही खड़ा कर दिया। दुकानदार ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे तक गाड़ी को देखा था और रात में दुकान में ही सो गया तभी अज्ञात चोर इसका फायदा उठाकर बाइक चोरी करने में सफल रहा।

कुंडहित थाना क्षेत्र से आधे दर्जन से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी बाइक चोरी का उद्भेदन नहीं कर सकी। एंटी क्राइम वाहन जांच के नाम से पुलिस लगातार वाहनों की जांच करती है। लगातार वाहनों की जांच करने के बाद क्षेत्र से कैसे बाइक गायब हो जा रही है पुलिस इसका पता लगाने में नाकाम साबित हो रही।

chat bot
आपका साथी