नारायणपुर में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

संवाद सहयोगी नारायणपुर (जामताड़ा) अचानक मौसम में बदलाव के बाद ठंड बढ़ गई है। लोगों न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 08:17 PM (IST)
नारायणपुर में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
नारायणपुर में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा) : अचानक मौसम में बदलाव के बाद ठंड बढ़ गई है। लोगों ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। बाजारों में वीरानी पसरी है। नारायणपुर अंचल कार्यालय के द्वारा रविवार को नारायणपुर बस स्टैंड मोड़ समेत अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। ठंड में अलाव की व्यवस्था से लोगों को काफी राहत मिली। नारायणपुर के सीआइ निरंजन मिश्र ने कहा कि लोगों की सहूलियत के मद्देनजर अलाव की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था पिछले माह से ही समय से चल रही है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए अलाव तापना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्र में ठंड का प्रकोप रहेगा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था रहेगी। ताकि लोगों को लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी