350 रुपये भुगतान के बाद पता चला कि साइबर ठगी के बन रहे शिकार, केस दर्ज

संवाद सहयोगी जामताड़ा जामताड़ा थाना क्षेत्र के सावलपुर निवासी मोहन मुर्मू जागरूकता के कारण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 08:07 PM (IST)
350 रुपये भुगतान के बाद पता चला कि साइबर ठगी के बन रहे शिकार, केस दर्ज
350 रुपये भुगतान के बाद पता चला कि साइबर ठगी के बन रहे शिकार, केस दर्ज

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र के सावलपुर निवासी मोहन मुर्मू जागरूकता के कारण साइबर के हत्थे चढ़ने से बच गए। रविवार को लकी ड्रा में लाटरी का इनाम उठने के नाम पर एक जिओ नंबर से मुर्मू को फोन आया और इनाम पाने के लिए पंजीकरण कराने के लिए 350 रुपये भुगतान करने को कहा। जब मुर्मू ने 350 रुपये भुगतान कर दिया तब फिर फोन आया कि 10000 रुपये का भुगतान करें। तब मुर्मू को समझ में आ गया कि वे साइबर ठगी के शिकार बननेवाले हैं। इस संबंध में मोहन मुर्मू ने साइबर थाना में आवेदन दिया है।

chat bot
आपका साथी