94 लाभुकों को मिलेगा कन्यादान योजना का लाभ

नारायणपुर (जामताड़ा) : बाल विकास परियोजना कार्यालय नारायणपुर में शिविर आयोजित कर मुख्यम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 09:00 AM (IST)
94 लाभुकों को मिलेगा कन्यादान योजना का लाभ
94 लाभुकों को मिलेगा कन्यादान योजना का लाभ

नारायणपुर (जामताड़ा) : बाल विकास परियोजना कार्यालय नारायणपुर में शिविर आयोजित कर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों का चयन किया गया। वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 94 लाभुकों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया जाना है, जिसमें से सामान्य वर्ग से 88 व अनुसूचित जाति के छह लाभुक होंगे।

सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि 94 लाभुकों को योजना का लाभ देना है। कुल 134 आवेदन आए थे। कुल 94 उपयुक्त लाभुकों का चयन किया गया। योजना के तहत लाभुक को 30 हजार रुपये दिया जाएगा। राशि लाभुक के बैंक खाते में भेजी जाएगी। चयन की प्रक्रिया में सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, उपप्रमुख दलगो¨वद रजक, महिला पर्यवेक्षिका अर्चना पासवान, अनुभा श्वेता होरो, रेणु कुमारी आदि थे। उपप्रमुख दलगो¨वद रजक ने कहा कि सरकार की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लाभ गरीब घर की बेटियों को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी