74.42 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 25.68 फेल

जामताड़ा झारखंड बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में जिले के 74.42 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
74.42 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 25.68  फेल
74.42 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 25.68 फेल

जामताड़ा : झारखंड बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में जिले के 74.42 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 25.68 फ ीसदी छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हैं। 35 फीसदी छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान, 34.93 फीसद छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान तथा 3.67 फीसद छात्र छात्राओं ने तीसरा स्थान हासिल किया है। मालूम हो कि झारखंड बोर्ड के तहत संपन्न मैट्रिक परीक्षा में जिले के 6723 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 4977 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण जबकि 1746 छात्र-छात्राएं फेल हुए। जिले में सबसे अधिक 2381 छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान प्राप्त किए। जबकि 2349 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। इसी प्रकार 247 छात्र-छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मालूम हो कि पिछले वर्ष राज्य स्तर पर परीक्षा परिणाम में जामताड़ा जिले को 20वां स्थान मिला था। जिला स्तरीय टॉप 10 की सूची में चार छात्राओं ने भी कब्जा किया है। वहीं सूची में छह छात्र शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी