पोस्टल बैलट से 584 मतदान कर्मियों ने किया मतदान

जामताड़ा 20 दिसंबर को होनेवाले जामताड़ा व नाला विधानसभा चुनाव में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों में 3 हजार मतदान कर्मी लगाए जाएंगे। इन्हें मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं। वहीं ड्यूटी में लगाए गए मतदान कर्मियों को बैलेट पेपर से वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ये ड्यूटी पर जाने से पहले ही शनिवार को जेबीसी प्लस टू विद्यालय में बैलट पेपर के माध्यम से मतदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 08:10 PM (IST)
पोस्टल बैलट से 584 मतदान कर्मियों ने किया मतदान
पोस्टल बैलट से 584 मतदान कर्मियों ने किया मतदान

जामताड़ा : 20 दिसंबर को होनेवाले जामताड़ा व नाला विधानसभा चुनाव में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों में 3 हजार मतदान कर्मी लगाए जाएंगे। इन्हें मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं। वहीं ड्यूटी में लगाए गए मतदान कर्मियों को बैलेट पेपर से वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ये ड्यूटी पर जाने से पहले ही शनिवार को जेबीसी प्लस टू विद्यालय में बैलट पेपर के माध्यम से मतदान किया। पीठासीन व मतदान कर्मियों को गत 12 दिसंबर से जेबीसी प्लस टू विद्यालय में बैलट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान किया गया है। अब तक नाला विस में 292 ने जबकि जामताड़ा विस में 292 मतदान कर्मियों ने अब तक पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया है। 16 दिसंबर तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी। शनिवार को नाला विस में 119 मतदान कर्मी जबकि जामताड़ा विस में 87 मतदान पदाधिकारी ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया। नाला विस का मतदान जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत जबकि जामताड़ा विस का मतदान सदर अंचलाधिकारी असीम बाड़ा ने बतौर सत्यापन पदाधिकारी मतदान कराया। मौके पर बिनोद राजहंस समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी