309 वंचित परिवारों को मिलेगा पीएम आवास

मुरली पहाड़ी (जामताड़ा) नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के वैसे 309 परिवार जिनका नाम दूसरे गां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:21 AM (IST)
309 वंचित परिवारों को मिलेगा पीएम आवास
309 वंचित परिवारों को मिलेगा पीएम आवास

मुरली पहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के वैसे 309 परिवार जिनका नाम दूसरे गांव में चले जाने के कारण पीएम आवास योजना से वंचित हो गए थे, उन्हें अब पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। 2 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद इन परिवारों को अब पक्का मकान नसीब होगा। प्रखंड में ऐसे गांव सात हैं। ऐसे गांव एक ही नाम के रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। प्रखंड में दो विभिन्न पंचायतों में रहने के कारण प्रधानमंत्री आवास प्रतीक्षा सूची में इन लाभुकों का नाम गांव सहित दूसरे पंचायत के गांव में चला गया। इसमें गलती जिनकी हो लेकिन 2 वर्ष तक इन लाभुकों को सफर करना पड़ा। प्रधानमंत्री आवास प्रतीक्षा सूची बनाने वाले कर्मी यह निर्णय नहीं ले पाए भेलाटांड़ और बेलाटांड़ के लाभुक अपने-अपने पंचायत में रहे। कर्मी ने बुधुडीह पंचायत के भेलाटांड़ ग्राम के लाभुकों का नाम नावाडीह पंचायत के बेलाटांड़ गांव में पहुंचा दिया। कुछ ऐसा ही नावाडीह पंचायत के बेलाटांड़ के लाभुक का नाम बुधुडीह पंचायत के भेलाटांड़ गांव में जोड़ दिया है।

बेलाटांड़ और भेलाटांड़ के लोग अपने अपने गांव की सूची में जब नाम खोजते हैं तो उनका नाम ही वहां से गायब मिला था। ऐसे गांव नयाडीह पंचायत का बिराजपुर और बुटबेरिया पंचायत का ब्रजपुर, टोपाटांड़ पंचायत का नवाटांड़ तथा नारायणपुर पंचायत का नवाटांड़ , बाकुडीह पंचायत का चिरूडीह और पोस्ता पंचायत का चिरूड़ीह प्रमुख ग्राम हैं। इन ग्रामों में कोई परिवार एक कच्चा मकान की श्रेणी में था तो कोई दो कच्चा मकान की श्रेणी में था। लेकिन नियम के पेचिदगी के कारण इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। इन 309 परिवारों को आवास योजना का लाभ मिले इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ने कई बार जिला से लेकर अन्य कार्यालयों को पत्राचार किया गया था। बार-बार प्रयास करने के कारण अब प्रखंड कार्यालय को इन लोगों को आवास योजना का लाभ रास्ता साफ हो गया है।

chat bot
आपका साथी