21 लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन

नारायणपुर (जामताड़ा) : प्रखंड के बुटबेरिया पंचायत मंडप में एक शिविर आयोजित कर बीस सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 03:01 AM (IST)
21 लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन
21 लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन

नारायणपुर (जामताड़ा) : प्रखंड के बुटबेरिया पंचायत मंडप में एक शिविर आयोजित कर बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने 21 लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस प्रदान किया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ठाना है कि गरीबों की रसोई घर से धुआं हटाना है। इसी कड़ी के तहत उपयुक्त लाभुकों को गैस का कनेक्शन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को भी गैस कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की लाभकारी योजना का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे इस दिशा में सभी को मिलकर पहल करनी है। उन्होंने कहा कि गरीब खुश होगा तभी देश आगे बढ़ेगा। मुफ्त में गैस कनेक्शन मिलने से रसोई में महिलाओं को आराम मिल रहा है तथा धुआं से मुक्ति मिल रही है और पेड़ों की कटाई भी रूक रही है। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय पोद्दार, कमलेश पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी