अब स्कूलों में मिलेगी कैशलेस की सीख

जामताड़ा : नोटबंदी के बाद देश भर में शुरू हुए कैशलेस अभियान से शिक्षा महकमा भी अछूता नहीं रहेगा। इस व

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 12:18 AM (IST)
अब स्कूलों में मिलेगी कैशलेस की सीख

जामताड़ा : नोटबंदी के बाद देश भर में शुरू हुए कैशलेस अभियान से शिक्षा महकमा भी अछूता नहीं रहेगा। इस विभाग को भी पूरी तरह कैशलेस करने की कवायद शुरू कर दी गई है। न केवल विभाग को कैशलेस किया जाना है, बल्कि कैशलेस व्यवस्था को लागू करने में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का सहयोग भी लिया जाएगा। इसके लिए उन्हें पहले प्रशिक्षित करने की योजना है।

उल्लेखनीय है कि सरकार की सचिव आराधना पटनायक ने जिले के उपायुक्त को पत्र प्रेषित किया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में कैशलेस व्यवस्था लागू करनी है। इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ राज्य के सभी शिक्षकों और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कैशलेस व्यवस्था से अवगत कराते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। उपायुक्त ने शिक्षा पदाधिकारी को जिले में संचालित विद्यालयों में दिसंबर माह के अंत तक कैशलेस व्यवस्था पर चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। मोबाइल ऐप की जानकारी रखने वाले स्थानीय बैंक कर्मियों की मदद से विद्यालय एवं संकुलवार प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। ताकि शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को कैशलेस व्यवस्था की जानकारी मिल सके।

chat bot
आपका साथी