24 घंटा के अंदर फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें

- डीएसई ने संबंधित बीईईओ को दिया निर्देश संवाद सहयोगी, जामताड़ा : सत्यापन के क्रम में टेट उत्ती

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 05:51 PM (IST)
24 घंटा के अंदर फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें

- डीएसई ने संबंधित बीईईओ को दिया निर्देश

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : सत्यापन के क्रम में टेट उत्तीर्ण फर्जी प्रमाण पत्रधारी पाये गए आठ शिक्षकों के खिलाफ 24 घंटा के भीतर प्राथमिकी दर्ज कर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने संबंधित प्रखंड के बीईईओ को दिया। मालूम हो कि गत वर्ष 15-16 में जिले में संपन्न हुए शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में आठ शिक्षकों का टेट उत्तीर्ण प्रमाण पत्र सत्यापन के क्रम में फर्जी पाया गया है। फर्जी शिक्षकों पर गत माह उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। लेकिन उपायुक्त के निर्देश के एक माह बाद भी फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। इस प्रकार के उदासीन गतिविधि को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शनिवार को करमाटांड, नाला व कुंडहित बीईईओ को निर्देश देते हुए कहा है कि उक्त आरोपी शिक्षकों पर 24 घंटा के अंदर प्राथमिकी दर्ज करें। अन्यथा बीईईओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई आरंभ होगी।

मालूम हो कि फर्जी टेट उत्तीर्ण प्रमाण पत्र के आधार पर आठ शिक्षकों ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक पद पर योगदान किया था। जो इस प्रकार है। नवीन कुमार- मध्य विद्यालय नारायणपुर, शंभु कुमार- नारायणपुर, राजाराम कुमार- मध्य विद्यालय अफजलपुर, अभय कुमार-उत्क्रमित मध्य विद्यालय वामनडीहा, शैलेश कुमार- प्राथमिक विद्यालय पहाड़गोड़ा, सुनील कुमार पांडेय- मध्य विद्यालय सौसकुंडा, रोहित रंजन- मध्य विद्यालय कृष्णापुर, उमेश कुमार- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबुडीह शामिल है। इन सभी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज होगी।

chat bot
आपका साथी